प्रमोद मिश्रा, 25 अक्टूबर 2023
नारायणपुर। विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव को लेकर बहिष्कार के बाद नारायणपुर जिले के ओरछा के घोटुल पारा में आईईडी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि जवानों ने सर्चिंग के दौरान 4 किलो का आईईडी बरामद किया।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। जवानों ने आईडी ट्रेक कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है। थाना के, बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय नक्सली सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों प्रेस नोट जारी कर राजनीतिक पार्टियों को धमकी दे रहे हैं।