आदर्श आचार संहिता: आबकारी विभाग कर रहा संवेदनशील स्थानों की सघन जांच

छत्तीसगढ़

रायपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग द्वार रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल ढाबा सहित अन्य संवेदनशील स्थानों में सघन जांच की जा रही है।

सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देशानुसार आबकारी टीम के द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 में अवैध मदिरा के धारण / विक्रय / परिवहन की सूचना पर त्वरित विधिवत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल ढाबा सहित अन्य संवदनशील स्थानों में भी सघन जांच की जा रही है। आबकारी विभाग एवं रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को रायपुर रेल्वे स्टेशन एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडियों की सघन जांच की गई। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड में बसों की सघन जांच की गई। आचार संहिता के दौरान होटल एवं ढाबों में लगातार छापा मार कार्यवाही कर प्रकरण कायम किये जा रहे है। श्री ढाबा (रीवा/लखोली). खुशी ढाबा (रसनी), हाईवे फैमिली ढाबा (हीरापुर), इंडियन डाबा (केन्द्री). यारा द ढाबा (अभनपुर), गुरू कृपा ढाबा (अमनपुर), महराजिन ढाबा (तिल्दा), ओम साई बाबा (भनपुरी), चौधरी ढाबा (आरंग). पांडेय ढाबा (तिवरैया / धरसींवा). बंजारा होटल (नायकांड / खरोरा), राकेश निषाद होटल (समोदा) में छापामार कार्यवाही करते हुये आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात से आबकारी विभाग द्वारा कुल 77 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 79 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 577:16 बल्क लीटर मदिरा (जिसका बाजार मूल्य लगभग 353461 रुपये) तथा 12 दोपहिया वाहन (जिसका बाजार मूल्य 554000 रूपये) जप्त किया गया है।
जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने हेतु टेलीफोन नंबर 0771-2428201 एवं टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया गया है जिसमें कोई भी आम नागरिक शिकायत कर सकते हैं ।

Share
पढ़ें   PRSU EXAME BREAKING : NSUI कार्यकर्ताओं की मेहनत लायी रंग...विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा को दी मंजूरी.. एनएसयूआई जिला महासचिव ने उच्च शिक्षा मंत्री का जताया आभार