ऐतिहासिक भीड़ के साथ जयसिंह समेत चार कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन भरा

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 27 अक्टूबर 2023

कोरबा। जिले की चार सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन पत्र भरा। मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अलावा कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, रामपुर से फूलसिंह राठिया और पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार ने नामांकन भरा। इससे पहले निकाली गई रैली में ऐतिहासिक भीड़ रही। कोरबा के विधायक और राज्य में राजस्व आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा 11.25 बजे विशेष मुहूर्त में अपना नामांकन कोरबा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया गया। इसी तरह कटघोरा से वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर, रामपुर से फूलसिंह राठिया और पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार के द्वारा नामजदगी का पर्चा अपने-अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में भरा गया। उनके साथ पार्टी राज्य प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, कांग्रेस राज्य सचिव चंदन यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कांग्रेस ने योजना के अनुसार कोरबा जिले में अपने सभी प्रत्याशियों के नामांकन एक साथ प्रस्तुत करना तय किया था। इस लिहाज से गुरुवार का दिन तय किया गया। कोरबा सहित सभी क्षेत्रों से कार्यकर्ता ओपन थिएटर घंटाघर पहुंचे। यहां से ऐतिहासिक भीड़ के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन रैली निकाली। रास्ते भर नारेबाजी की गई और नेताओं का गुणगान किया गया। प्रशासन के निर्देशों के अंतर्गत कोसाबाड़ी चौराहा पहुंचने के साथ यह तामझाम समाप्त हो गया। इससे पूर्व रैली को कांग्रेस राज्य प्रभारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत ने संबोधित किया। उन्होंने पांच साल में प्रदेश में किये गए अपने कार्यों को गिनाया और लोगों से इस चुनाव में समर्थन मांगा।

Share
पढ़ें   बिलासपुर में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- पूरे भारत में बंद होने चाहिए सभी मदरसे