राजस्थान में भी बुरी तरह से हारने वाली हैं बीजेपी : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 27 अक्टूबर 2023

रायपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने कहा, “इसका मतलब ये है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं… 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।”

बता दें कि कल गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ED की रेड पड़ी थी, उनकी गिनती प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेताओं में होती है. वह गहलोत कैबिनेट में प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. लक्ष्मणगढ़ सीट से गोविंद सिंह डोटासरा तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. पहला चुनाव गोविंद सिंह डोटासरा ने केवल 34 वोटों से जीता था. 2013 में राजस्थान में वसुंधरा राजे की अगुवाई में बीजेपी सरकार बनी. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कई अहम मुद्दे उठाए.

Share
पढ़ें   ऐतिहासिक गौरव पदयात्रा : कसडोल विधानसभा के गौरव पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पलारी में हज़ारों की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं ने लगाये देशभक्ति के नारे