13 Apr 2025, Sun
Breaking

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में आज फर्स्ट टाइम वोटर्स मैराथन में हजारों युवा हुए शामिल

प्रमोद मिश्रा, 30 अक्टूबर 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव हो रहा है. 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव है. विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार वोट देने वाले युवाओं की संख्या करीब 18 लाख है. इन फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने कांग्रेस की ओर से रायपुर में फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें 18 से 25 साल के युवा मतदाता भारी संख्या में शामिल हुए. कांग्रेस खेल विभाग के पदाधिकारी, महापौर और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मैराथन में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का मिलेगा मौका:कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मैराथन से जुड़ी जानकारी साझा की है. मैराथन में प्रथम आने वाले 100 विजेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. इस मैराथन का आयोजन कांग्रेस द्वारा फर्स्ट टाइम वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया. मैराथन में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया गया था.
प्रदेश सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, इस मैराथन में प्रथम 100 विजेताओं से सीएम भूपेश बघेल विशेष मुलाकात करेंगे. इस मैराथन दौड़ में 18 साल से 25 साल तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया.” – सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग

 

फर्स्ट टाइम वोटरों को मतदान के लिए किया प्रेरित: मैराथन रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब से सुबह 7 बजे शुरु हुआ, जो घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान में जाकर खत्म हुआ. इस मैराथन में खेल विभाग से जुड़े हस्तियों ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने खेल के फर्स्ट टाइम एक्सपीरियंस को लोगों के बीच साझा किया. साथ उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटरों से अपील किया कि उनका फर्स्ट टाइम वोट करने का यह एक्सपीरियंस जीवन भर याद रहने वाला है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर मतदान करें.

पढ़ें   छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की शुरूआत 18 अगस्त से; 23 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता,विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर होगी प्रतियोगिता

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed