10 Apr 2025, Thu 3:29:27 PM
Breaking

जगदलपुर : मतदान कार्य के लिए लगे वाहनों की होगी सतत निगरानी

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 30 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र और आंशिक नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्य के लिए सलंग्न वाहनों का इस बार जीपीएस तकनीक का उपयोग कर सतत निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने परिवहन कार्यालय में स्थापित वाहनों के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में जीपीएस से वाहनों की स्थिति का निगरानी करने की तकनीक का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को तीनों विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों के रूट में टेस्ट ड्राइव करवाकर जीपीएस ट्रेकिंग की कमीबेशी को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों में लगाई जा रही जीपीएस तकनीक के स्टॉल प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने जीपीएस के साथ यदि कोई छेड़छाड़ होने की स्थिति पर उस समस्या के निराकरण पर भी चर्चा किए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, परिवहन अधिकारी श्री ऋषभ नायडू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत : CM भूपेश बघेल के निर्देशन पर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि हुई आधी

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed