5 Apr 2025, Sat 10:17:14 PM
Breaking

CM योगी आदित्यनाथ कवर्धा में करेंगे जनसभा : 4 नवंबर को कवर्धा और भिलाई में कार्यक्रम, BJP प्रत्याशी के साथ भिलाई में करेंगे रोड शो

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 अक्टूबर 2023

छत्तीसगढ़ के चुनावी संग्राम में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री होने वाली है । दरअसल, लंबे समय से योगी आदित्यनाथ की डिमांड प्रत्याशियों के द्वारा की जा रही थी । ऐसे में अब 4 नवंबर को योगी आदित्यनाथ कवर्धा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही इसी दिन भिलाई में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे के साथ रोड शो भी करेंगे ।

 

आपको बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ की डिमांड छत्तीसगढ़ में काफी ज्यादा है और अब लगातार योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आने वाले हैं । वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 नवंबर को कांकेर में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं । कवर्धा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा के समर्थन में योगी आदित्यनाथ बड़ी जनसभा करेंगे ।

Share
पढ़ें   प्रत्येक विकासखंड और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता-2022 का होगा आयोजन, खो-खो, कबड्डी के साथ बॉक्सिंग और क्रिकेट में भी जौहर दिखा सकेंगे विद्यार्थी

 

 

 

 

 

You Missed