11 Apr 2025, Fri 7:03:03 AM
Breaking

माओवादियों से चुनाव कर्मियों की जान को खतरा, फिर चेतावनी मिली

प्रमोद मिश्रा, 1 नवंबर 2023

बीजापुर। छ्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग के क्षेत्रों में 7 नवंबर को होने वाले हैं. माओवादियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी दी है.

नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाकों में दाखिल ना होने की अपील की है, साथ दाखिल होने की स्थिति उन्हें जान का खतरा भी बताया. पर्चे आधार इलाकों में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई गई है.

Share
पढ़ें   प्रशासनिक उदासीनता ! : ग्राम पंचायत कटगी में कंटेनमेंट जोन की हुई वापसी, जिस वार्ड को बनाया गया कंटेनमेंट जोन उसी वार्ड में सरकारी विद्यालय और धान खरीदी केंद्र, अभी तक विद्यालय को बंद करने नहीं आया कोई आदेश, कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद भी प्रशासन का सुस्त रवैया

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed