13 May 2025, Tue 4:26:57 AM
Breaking

आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त किया 360 लीटर मदिरा एवं 2700 किलोग्राम महुआ लाहन

प्रमोद मिश्रा

महासमुन्द 02 नवम्बर 2023/ कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को रात्रि 09ः00 बजे आबकारी विभाग वृत्त सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा ग्राम पलसापाली, थाना बलौदा में जंगल के किनारे दबिश देकर मौके पर आसपास तलाशी ली। यहां 02 ठिकानां में 24 प्लास्टिक पॉलीथिन और बोरी में भरी लगभग 360 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा 54 प्लास्टिक बोरी में लगभग 2700 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज प्रभारी आबकारी वृत्त सरायपाली, आबकारी आरक्षक राज किशोर पांडे तथा नगर सैनिक लक्ष्मी चंद और शिरिष भोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Share
पढ़ें   Breaking : कृषि मंत्री रामविचार का बड़ा बयान, कांग्रेस के गौ सत्याग्रह में वीडियो सामने आने पर बोले-‘कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति अब गौ माता के अपमान तक पहुंच गई, सरकार चुप नहीं बैठेगी’

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed