सीएम बघेल ने की CRPF वाहनों में लाए गए बक्सों की जांच की मांग

छत्तीसगढ़

रायपुर। भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल विमानों से CRPF की टीमें आई है. सीआरपीएफ के वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं. जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है. इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करना चाहिए.

बता दें छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतदान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती की जा रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी.

Share
पढ़ें   बीजेपी विधायक दल की बैठक : अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की जन अधिकार रैली को बताया 'गम्मत', चंद्राकर ने कहा - 'राज्यपाल को सौंपे जवाब और क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को सदन में रखे सरकार'