14 Apr 2025, Mon
Breaking

रायपुर दक्षिण से 17 प्रत्याशियों ने कांग्रेस का थामा दामन, नाम वापस लिया

प्रमोद मिश्रा, 3 नवंबर 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से नाम वापसी के लिए आज अंतिम दिन है। आज रायपुर के दक्षिण विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है और कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को अपना समर्थन दिया है।

राम सुंदर दास ने इस मौके पर कहा कि सबके समर्थन से अभिभूत हूं, सबका आभार प्रकट करता हूं। आज से सभी कांग्रेस के लिए मेरे लिए काम करेंगे। इसका असर कांग्रेस पर पड़ेगा।

 

जीत के विधानसभा जाऊंगा और समस्या का समाधान करूंगा। इसमें जाती भेद की बात नहीं है। मैं सबकी सेवा पहले भी किया हूं, अब भी करूंगा। जब योगी मठ से योगी सीएम बन सकता है तो मैं मठ से विधायक क्यों नहीं बन सकता।

Share
पढ़ें   CG में इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलेगी 10 प्रतिशत सब्सिडी : परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत 404 हितग्राहियों को 80 लाख से अधिक की सब्सिडी राशि का किया वितरण, मंत्री अकबर ने कहा – ‘..इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत’

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed