14 Apr 2025, Mon 1:48:22 AM
Breaking

गुरुमुख सिंह होरा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

प्रमोद मिश्रा, 3 नवंबर 2023

रायपुर। रायपुर- विधानसभा चुनाव में सही व्यवस्था और सुचारू रूप से संचालन के लिए पीसीसी मुख्यालय में तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी इंचार्ज बनाए गए हैं। पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा संयोजक बनाए गए हैं। वहीं सुबोध हरितवाल कोऑर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं।


बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. होरा धमतरी विधानसभा से पहले विधायक रह चुके हैं. 30 अक्टूबर को प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक होरा ने कहा था कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा-विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात और आलाकमान के समझाइश के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. चरणदास मंहत मेरे वरिष्ठ है उनका सहयोग और प्रेम बना हुआ है, उन्हीं की समझाइश है कि हमें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

 

Share
पढ़ें   केंद्र ने छत्तीसगढ़ को 4761.30 करोड़ रुपये की जीएसटी राशि जारी की : सीएम साय ने 'X' पर दी जानकारी, कहा- इन राशियों का उपयोग राज्य के लोगों के कल्याण और विकास कार्यों के लिए किया जाएगा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed