प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 05 नवंबर 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । रायपुर के कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने घोषणा पत्र जारी किया, तो सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से घोषणा पत्र जारी किया है । घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ, धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल करने के साथ प्रति एकड़ 22 क्विंटल खरीदने का वादा किया है । KG से लेकर PG तक की पढ़ाई मुफ्त करने का वादा कांग्रेस ने किया है । 35 किलो चावल मुफ्त देने का वादा, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, सभी आय वर्ग के महिलाओं को सिलेंडर लेने पर 500 रुपए महिलाओं के खाते में डलवाया जायेगा, 17 लाख 50 हजार ग्रामीणों को आवास का वादा, 10 लाख रुपए तक मुफ्त ईलाज, 10 हजार प्रति माह ग्रामीण भूमिहीन किसान योजना के तहत, तेंदूपत्ता का दर 6 हजार रुपए प्रति मानक बोरा, 700 ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा, सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बदला जाएगा, सभी महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ, अंत्येष्टि के लिए लकड़ी फ्री में मिलेगा ।