26 May 2025, Mon 2:41:06 AM
Breaking

ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर, मतपेटी जमा करने कोंडागांव से लौट रहे तीन लोगों की मौत

प्रमोद मिश्रा, 8 नवंबर 2023

कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.

इस हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ा

Share
पढ़ें   विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम : राज्य के चार नवीन मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रुपए का ई-टेंडर जारी, 24 माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed