पाप की इंतहा हो गई छत्तीसगढ़ में, महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा – सांसद रवि किशन

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

भिलाई, 8 नवंबर 2023|बाबा की नगरी गोरखपुर से सांसद रवि किशन इन दिनों छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार पर हैं।उन्होंने वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के पक्ष में रोड शो किया और उसके बाद रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों के सामने छत्तीसगढ़ के लिए प्रधानमंत्री की गारंटीयां छत्तीसगढ़ भाजपा के संकल्प पत्र की विशेषताएं गिनाई साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। महादेव ऐप सट्टा को लेकर चल रही गतिविधियों पर रवि किशन ने कहा कि इस घटना ने देश में हाहाकार मचा दिया है, कांग्रेस की सरकार ने पाप नहीं पाप की इंतहा पार कर दी, इन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं बख्शा और उस पर भी घोटाला कर दिया। घोटाला भी ऐसा के सबूत के साथ, वह भी ऑडियो विजुअल में सामने आया। रवि किशन ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और 5 साल रह गई तो छत्तीसगढ़ का कबाड़ा निश्चित है। रवि किशन ने शराब घोटाले, कोयला घोटाला, रेत खनन घोटाला समेत कई घोटालों की फेहरिस्त रखी। उन्होंने कहा इन सब के बाद भी अगर छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुना तो जनता के साथ पूरे राज्य का बंटाधार निश्चित है।

Share
पढ़ें   CG में 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में की बड़ी घोषणा, छात्राओं को मिलेगी साईकिल, स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर कही यह बात...