छ्त्तीसगढ़: केशकाल के राजेश उईके बने तजाकिस्तान के राजदूत, क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

केशकाल, 9 नवंबर 2023| राजेश उईके पिता रतिराम उईके कोंडागाँव ज़िला के केशकाल के निवासी है, राजेश उईके 2006 बैच के IFS (फ़ोरेन सर्विस) के अधिकारी है ।
विदेश मंत्रालय ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में राजेश उईके विदेश मंत्रालय दिल्ली में एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीज़न में जाइंट सेकेट्री के पद पर कार्यरत है। वह तजाकिस्तान में भारत के राज़दूत विजयसिंह के जगह लेंगे, जो 1997 बैच के IFS (फ़ॉरेन सर्विस) के अधिकारी है, जो वहाँ 2019 से भारत के राजदूत है। राजेश उईके इसके पहले मॉस्को, ब्लैडिवोस्टक , बांग्लादेश और वियतनाम में भी भारतीय राजनयिक के रूप में अपनी सेवा दे चुके है। उनकी पत्नी श्रीमति जीना उईका भी IFS के अधिकारी है जो वर्तमान में मॉस्को ,रुस में भारत के उपराजदूत के पद पर कार्यरत है, राकेश ऊइके की काम्याबी पर केसकाल क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है

Share
पढ़ें   महासमुंद को मिली विकास कार्यों की सौगात : CM ने भेंट मुलाकात में एथलेटिक और फुटबाल ग्राउण्ड के साथ अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की होगी स्थापना, CM ने कहा - 'किसान हितैषी योजनाओं से खुशहाल हैं, छत्तीसगढ़ के अन्नदाता'