13 Apr 2025, Sun
Breaking

मायावती ने आरक्षण के मामले में कांग्रेस -भाजपा पर जमकर निशाना साधा

प्रमोद मिश्रा

सक्ती,10 नवंबर 2023|बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने जैजैपुर विधानसभा के हसौद में आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण के मामले में कांग्रेस सरकार के साथ भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. मायावती ने सभा के दौरान लोगों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

मायावती ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में सहयोगी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर आदिवासी और गैर आदिवासी सीटों पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए लंबा समय बीत गया है।

देश और प्रदेश में विभिन्न पार्टियों की सरकारें रही, लेकिन इन दौरान सर्वसमाज, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग , मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्प संख्यकों के साथ-साथ गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और अन्य मेहनतकशों का विकास और उत्थान नहीं हो सका है. सरकार की नीतियों को और आजमाने की जरूरत है।

मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जातीय जनगणना की बात कहने वालों ने मंडल कमीशन को लागू नहीं किया. वीपी सिंह ने अपनी सरकार में बसपा को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही थी।

लेकिन हमने मंत्रालय की बजाए मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने और भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. उन्होंने हमारी दोनों मांगों को मान लिया. अति पिछड़े वर्ग के लोगों के मंडल कमीशन के तहत आरक्षण की सुविधा कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि बसपा के अथक प्रयास से केंद्र में रही वीपी सिंह की सरकार ने यह सुविधा दी।

Share
पढ़ें   वनांचल क्षेत्र में पीएम आवास बना हितग्राहियों के लिए सुरक्षा कवच : जंगली हाथियों के भय से मिली राहत; दिव्यांग बाबूलाल समेत कई वनवासियों को मिला पक्का मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना से संवर रहे जीवन

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed