प्रमोद मिश्रा
महासमुन्द, 13 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान के लिए दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला महासमुंद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 39 सरायपाली ,विधानसभा क्षेत्र 40 बसना, 41 खल्लारी एवं विधानसभा क्षेत्र 42 महासमुंद में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।
ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारी जो सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है तथा जिन्होंने डाक मत पत्र के लिए संबंधित रिटर्निग अधिकारी को विधिवत्त फॉर्म 12 भरकर प्रेषित किया है वे सुविधा केंद्र में मतदान कर सकेंगे। चारों विधानसभा में स्थापित सुविधा केंद्रो में मतदान के लिए 14 नवंबर से 16 नवंबर 2023 तक की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा।
सरायपाली विधानसभा अंतर्गत सुविधा केंद्र कार्यालय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सरायपाली, तहसील कार्यालय सरायपाली व कक्ष क्रमांक 5 मीटिंग हॉल को सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बसना, तहसीलदार कार्यालय बसना, मीटिंग हॉल, खल्लारी विधानसभा अंतर्गत कार्यालय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बागबाहरा, तहसील कार्यालय बागबाहरा, कक्ष क्रमांक 1 तथा महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय महासमुंद व कक्ष क्रमांक 9 को सुविधा केंद्र बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, ड्राइवर, हेल्पर, क्लीनर, कंट्रोल रूम ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी, वीडियोग्राफर अत्यावश्यक सेवा के अधिकारी कर्मचारी एवं महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जो अन्य जिलों में पदस्थ है, अन्य जिले के मतदाता जो महासमुंद जिले में पदस्थ है एवं ड्यूटी पर है तथा अन्य श्रेणी के अधिकारी कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मतदान दिवस पर है जिन्होंने डाक मत पत्र हेतु संबंधित रिटर्निग अधिकारी को विधिवत फॉर्म भर भरकर प्रेषित किया है वे 14 नवंबर एवं 15 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर महासमुंद कक्ष क्रमांक 20 में मतदान कर सकेंगे।