मुख्यमंत्री निवास में कार्यरत कर्मचारी से लूट, रायपुर बस स्टैंड में हुई ये वारदात

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा,17 नवंबर 2023

रायपुर : मुख्यमंत्री निवास के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव का है. यहां गेट नंबर 3 पास मंगलवार, 14 नवंबर की सुबह सूरजपुर से लौटे युवक के गर्दन पर चाकू जैसी नुकीली चीज टिकाकर 18 सौ रुपए लूट लिए गए. साथ ही किसी को बताने पर कहीं से भी तलाश करके जान से मारने की धमकी दी गई.
इस मामले में पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी राधव चौधरी एवं प्रथम पटले को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कांशीराम नगर निवासी एवं सीएम हाउस में वाहन चालक का काम करने वाला नामदेव भारती है, जो सुबह साढ़े 5 बजे सूरजपुर से लौटा और आरोपियों के लूट का शिकार हुआ.

Share
पढ़ें   BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बुलडोजर चलाने की फिर कही बात : अरुण साव ने कहा - 'छत्तीसगढ़ में जो उन्माद, जिहाद और अपराध फैलाएगा उस पर बुलडोजर चलेगा'