26 Apr 2025, Sat 11:34:06 PM
Breaking

केशकाल घाटी की सड़क का पेचवर्क हुआ शुरू, लंबा जाम लगने से मार्ग किया गया परिवर्तित

प्रमोद मिश्रा

कांकेर18 नवंबर 2023|राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में पेचवर्क का काम आज से शुरू हो गया, यह कार्य 30 नवंबर तक किया जाएगा, जिसके कारण प्रशासन ने मार्ग को परिवर्तित कर दिया। जगदलपुर से रायपुर जाने वाले भारी वाहनों को विश्रामपुरी की तरफ से भेजा जा रहा है। केशकाल एसडीएम के निर्देश के तहत मार्ग को परिवर्तित किया गया और पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर भारी वाहनों को विश्रामपुरी सिहावा और धमतरी के रास्ते रायपुर लाने की व्यवस्था की गई।
गौरतलब है कि केशकाल नगर व घाटी की सड़क जर्जर हो गई है जिससे छोटे वाहनों को और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने आज से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है, जल्द ही केसकाल नगर व केसकाल घाटी की सड़क अच्छी नजर आने लगेगी।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : गृह विभाग के नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे CM बघेल, पुलिसवालों से किया वन टू वन संवाद, बोले-'जनता के मन में विश्वास पैदा करना बहुत आवश्यक है' और क्या कहा? पढ़िये

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed