आज खरना, कल शाम अस्त होते सूर्य को प्रथम अघ्र्य देंगे छठ पूजा पर

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 नवंबर 2023| पूर्वांचलवासियों के द्वारा प्रमुख पर्व छठ पूजा को लेकर आवश्यक तैयारी की गई है। स्थानीय और उपनगरों का बाजार छठ पूजा की सामाग्रियों से पटा हुआ है। आज शाम खरना की प्रक्रिया होगी। रविवार की शाम अस्त होते सूर्य को घाटों पर प्रथम अघ्र्य दिया जाएगा।
औद्योगिकी जिले में पूर्वांचल के निवासियों की बड़ी संख्या है। वह अत्यंत आस्था और परंपरा के साथ यह पर्व मनाती है। जिले के 40 से अधिक घाटों पर इस आयोजन को करने के लिए नगर निगम और नगरीय निकायों के द्वारा साफ-सफाई कराई गई है। पूर्वांचल विकास समिति और अन्य सामाजिक संगठनों ने इस काम में सहयोग दिया है। शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ यह पर्व प्रारंभ हो गया। आज दूसरे दिवस खीर का प्रसाद तैयार होगा। बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों को इसका वितरण भी किया जाएगा।

Share
पढ़ें   खबर खास : छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में एक साल में ओवर रेट से शराब बेचने के दो हज़ार से अधिक मामले, सिर्फ 128 मामलों को आबकारी विभाग ने माना सही, अधिकतर एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं