भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, जिला कार्यालय प्रभारी गंभीर रूप से घायल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

कोंडागांव, 06 मार्च 2024

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के अल्पसंख्या मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलावर कपाड़िया की सड़क हादसे में मौत हो गई । पूरी घटना कोंडागांव की बतायी जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतना जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलावर कपाड़िया पार्टी के काम से कोंडागांव से जगदलपुर जा रहे थे। कार में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान मवेशी और सड़क पार कर रहे बच्चें को बचाते हुए तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी।

घटना में जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलावर कपाड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी संतोष पात्रे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत एनएच 30 पर घटी है। घायल का कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं जिलाध्यक्ष का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share
पढ़ें   CG में आरक्षण के मुद्दे को लेकर चक्काजाम : बीजेपी आज प्रदेश भर में करेगी चक्काजाम, राजधानी में इस जगह पर होगा चक्काजाम