10 Apr 2025, Thu 3:29:27 PM
Breaking

एसईसीएल ने दर्ज किया अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 20 नवंबर 2023|वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसईसीएल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन हासिल कर लिया है। कंपनी द्वारा स्थापना के बाद से हासिल किया गया यह सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन है। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी ने 32 दिन पहले ही 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा हासिल कर लिया है।

इस उपलब्धि में कंपनी की मेगा परियोजनाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कंपनी की गेवरा खदान ने 30.76 मिलियन टन, कुसमुंडा ने 23.72 मिलियन टन, एवं दीपका ने 17.39 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। इसके साथ कुल 100 मिलियन टन में कंपनी की मेगा परियोजनाओं द्वारा लगभग 71% का योगदान दिया है।

एसईसीएल इस वित्तीय वर्ष में कंपनी पहले ही अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 MCuM ओबीआर एवं 100 मिलियन टन डिस्पैच दर्ज कर चुकी है। विदित हो कि एसईसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने इतिहास का सर्वाधिक 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया था एवं इस वर्ष में 197 मिलियन टन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

Share
पढ़ें   CG विधानसभा विशेष सत्र : विधानसभा के विशेष सत्र की हुई शुरुआत...दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि...CM भूपेश ने साझा किए अपनी यादें, वरिष्ठ नेताओं ने किया दिवंगत विधायक मनोज मंडावी और दीपक पटेल को याद

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed