10 May 2025, Sat 5:22:23 AM
Breaking

मतगणना कार्य के लिए बस्तर संभाग के चार जिलों का प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनरों दी प्रशिक्षण

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 22नवम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत 3 दिसंबर होने वाले मतगणना कार्य के लिए चार जिलों बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में दिया गया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, मानव संसाधन व आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, ईव्हीएम मशीन से मतगणना की व्यवस्था, मतगणना साफ्टवेयर, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में की जाने वाली नियमों का पालन की विस्तृत जानकारी दी गई। डाक मतपत्र की गणना, कंट्रोल यूनिट का गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया।
इस प्रशिक्षण पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर रूपेश वर्मा, रश्मि वर्मा, सुनील शर्मा सहित चारों जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी,सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी, एनआईसी के सूचना अधिकारी और जिलों के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।

 

Share
पढ़ें   आज की बड़ी ख़बरें : CM विष्णुदेव साय का आज रायपुर और सूरजपुर का दौरा...उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आज रायपुर और बिलासपुर दौरा...छत्तीसगढ़ में दो योजनाओं के नामों में बदलाव...5 और 6 अक्टूबर को गंगरेल में होगा जल जगार महोत्सव.. विश्व हिंदू परिषद और सर्व समाज का प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन, हजारों लोग होंगे शामिल...पढ़े आज की सभी बड़ी ख़बरें...

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed