10 May 2025, Sat 1:41:44 AM
Breaking

छत्तीसगढ़: सस्ते में खरीदें आटा, महंगाई से राहत देने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की वैन

प्रमोद मिश्रा, 22 नवंबर 2023

रायपुर। केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से एक बड़ी राहत देते हुए ‘भारत आटा’ लॉन्च कर दिया है. भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू के आटे की औपचारिक बिक्री शुरू कर दी है. वहीं राजधानी रायपुर में भी अब एनसीसीएफ की 20 मोबाइल वैन शहर के अलग-अलग कोनो में इसकी बिक्री कर रही है.

राजधानी रायपुर के क्रिस्टल आर्केड के पास आज ये मोबाइल वैन पहुंची जहां बड़ी संख्या में लोगों ने यहां से आटा और दाल खरीदी. बता दें कि Bharat Atta सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा.

Share
पढ़ें   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थपथपाई विष्णुदेव साय सरकार की पीठ : नक्सलियों के विरुद्ध बेहतर कार्य की सराहना की, CM विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा बैठक में मौजूद

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed