11 May 2025, Sun 4:07:12 AM
Breaking

जय शाह में कौन सी योग्यता है अमित शाह बताएं : भूपेश बघेल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2023|अमित शाह के “सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है“ वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं, उनके बेटे में कौन सी योग्यता है? दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं. अपने बेटे के बारे में बताओ कि उसमें क्या योग्यता है.

राजस्थान के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में आज दो कार्यक्रम है. एक रोड शो और दूसरी आम सभा है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. फिर तेलंगाना में कार्यक्रम बन रहा है, वहां भी जाना है.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के रायपुर में सनसनीखेज वारदात: कुत्ता खरीदने के लिए मां से मांगे 200 रुपये, इनकार पर हथौड़े से कर दी हत्या, पत्नी को भी बुरी तरह पीटा, आरोपी फरार

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed