10 May 2025, Sat 6:32:34 AM
Breaking

कलेक्टर ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की समीक्षा, विशेष सफाई अभियान 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 25नवम्बर 2023/ कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई,कचरा प्रबंधन के कार्य को दुरुस्त करें, इसके लिए विशेष सफाई अभियान 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक संचालित करें। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को सतत निरीक्षण पर जोर देते हुए शनिवार को खुद निरीक्षण दौरे पर रहने की बात कही। शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में नगर निगम के सफाई व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने निगम अमले द्वारा सफाई करने उपरांत वापस कचरा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उक्त कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अन्य लोग कचरा प्रबंधन के प्रति सजग हो।

कलेक्टर ने शहर में संचालित एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्था, सूखा और गीला कचरा प्रबंधन, स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही कार्यवाही, एमआरएफ सेंटर द्वारा कचरा का प्रबंधन और राजस्व की वृद्धि, कंगोली स्थित लैंड फील्ड साइट की व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की व्यवस्था, सफाई दरोगा-निरीक्षकों के कर्तव्यों सहित नालियों की लगातार सफाई के संबंध में समीक्षा की और सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सफाई कार्य में सूखा व गीला कचरा का अलग-अलग उठाव करवाने कहा। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कचरा उठाव व प्रबंधन में लगे गाड़ियों का संचालन को व्यवस्थित करने और स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 15 दिनों के कार्यों का आँकलन कर समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एनयूएलएम को भी स्वच्छता अभियान में जोड़ने के संबंध में भी चर्चा किया गया। कलेक्टर ने बाबू सेमरा में स्थित कचरा प्रबंधन सेंटर द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से संग्रहित की जा रही सूखा और प्लास्टिक सामग्रियों के उचित प्रबंधन और विक्रय की समीक्षा भी की गई। साथ ही रिसाईक्लीन के लिए व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   CRIME ब्रेकिंग : राजधानी में रेलवे ट्रैक में टुकड़ो में मिली लाश, हत्या कर रेलवे ट्रैक में आरोपियों ने फेंका

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed