गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी पर चाकू से हमला, इलाज़ जारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 27 नवंबर 2023|जिले के नेवई थाना अंतर्गत रिसाली क्षेत्र में कांग्रेस नेता पप्पू यादव पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद कांग्रेस नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। रिसाली गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्र है और पप्पू यादव उनका करीबी कार्यकर्ता है।

नेवई थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा के अनुसार घटना शनिवार रात 8-9 बजे के बीच की है। पप्पू यादव रात 8.30 बजे के करीब शीतला मंदिर टंकी मरोदा के पास स्थित चाय चौपाल नाम की दुकान में रोज बैठता है। वहां अन्य लोग भी बैठे रहते हैं। शनिवार रात अचानक मंगल देवार, दादू देवार, हरीश साहू सहित 15-20 लड़के आए और डंडे-हॉकी से पप्पू यादव पर हमला कर दिया।

पप्पू यादव के लोगों ने आरोपियों से मारपीट की। इसी दौरान मंगल देवार वहां से गया और चाकू लेकर आ गया। उसने पप्पू के पेट में चाकू घुसा दिया। पसली के पास चाकू लगने से पप्पू वहीं ढेर हो गया। इसके बाद सभी लोग वहां से भाग गए। पप्पू के साथियों ने उसे तुरंत सेक्टर- 9 के हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां उसे आईसीयू में रखा गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Share
पढ़ें   हवाई नहीं सड़क मार्ग से बिलासपुर जायेंगे CM भूपेश बघेल : बहतराई इंडोर स्टेडियम हुआ हाउसफुल, युवाओं के उत्साह को देखते हुए खराब मौसम के बाद भी CM जायेंगे युवाओं के बीच