प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 नवंबर 2023 । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना में रविवार को प्रचार के दौरान चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने मौजूदा सरकार की कमियां गिनाते हुए कांग्रेस के घोषणा-पत्र में उल्लेखित वादों की खूबियां गिनाईं। वारंगल जिले के काजीपेट और करीमनगर की सभाओं के बाद सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में अद्भुत माहौल है। तेलंगाना बाय-बाय केसीआर के नारों से गूंज रही है। हाथ के पंजे को देख लोग भरोसा जता रहे हैं। कांग्रेस यहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि जिस राज्य को कांग्रेस ने बनाया, अब उसे कांग्रेस ही संवारेगी। लुटेरों ने जितना लूटा है, सबका बदला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में छत्तीसगढ़ के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में लगातार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हैं। रमन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पिछले पांच साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है। राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया और अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है, जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है।इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल दागते हुए कहा कि राजनांदगांव का विकास नहीं हुआ तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है। 15 साल तक विकास नहीं हुआ, यह उनकी (रमन) कमजोरी है। वह अपनी कमजोरी स्वयं स्वीकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।