11 Apr 2025, Fri 12:15:11 AM
Breaking

रायपुर एयरपोर्ट की पार्किंग व्‍यवस्‍था में बदलाव, कैश नहीं अब एयरपोर्ट पर फास्‍ट टैग से कटेगा शुल्‍क

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 नवंबर 2023। स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग व्‍यवस्‍था में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। इसके तहत एयरपोर्ट की पर्किंग में कैश का सिस्‍टम पूरी तरह बंद करने की योजना है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

बता दें कि एयरपोर्ट की पर्किंग में लोगों से मनमाना शुल्‍क वसूली और रंगदारी की शिकायतें आम हो गई हैं। मीडिया में खबर चलने के बाद हरकत में आए एयरपोर्ट प्रबंधन ने बैठक की और पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी कर तलब किया। बैठक में पार्किंग ठेकेदार के अलावा बैठक में वाणिज्यिक, संचालन विभाग के प्रमुख और एएआई के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हुए।
इस बैठक में तय किया गया कि किसी भी मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए जल्द से जल्द आरएफआईडी की स्थापना और फास्टटैग के माध्यम से पार्किंग शुल्क का स्वचालित संग्रह। एजेंसी को 7 कार्य दिवसों के भीतर सिस्टम की स्थापना और कमीशनिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान CG के दौरे पर, देंगे बड़ी सौगात...CM किसान सम्मेलन में होंगे शामिल...डिप्टी CM अरुण साव इंडियन वॉटर वर्क एसोसिएशन के अधिवेशन का करेंगे शुभारंभ...हिन्दू संगठन करेंगे SP कार्यालय का घेराव...पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें...

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed