सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्था करने कलेक्टरों से किया अनुरोध

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 नवंबर 2023. प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए CM Bhupesh Baghel ने धान खरीदी केंद्रों में बेहतर रख-रखाव की व्यवस्था को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टरों से अनुरोध किया है. सीएम ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है.

Bhupesh Baghel ने लिखा है कि, प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टरों को खरीदी केंद्रों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. प्रदेश में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. धान को बारिश से बचाने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं.

 

 

 

धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए, धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.

बता दें कि छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद अक्टूबर महीने से ही प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं आज मौसम (Weather) ने करवट बदली है. सोमवार सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं.

इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा के सीएसईबी मैदान में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा - ऊर्जा नगरी कोरबा से पूरे प्रदेश में योग से प्रवाहित हुई ऊर्जा