16 Apr 2025, Wed 11:41:00 AM
Breaking

3 दिसंबर को कांग्रेस की जीत का पिटारा खुलेगा और चमकेगा किसानों का भविष्य : अमरजीत भगत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 नवंबर 2023|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में पूरे 90 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 20 सीटों में 7 नवंबर को मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ.

चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा. साथ ही भाजपा पर निशाना साधा है.


मतगणना को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी को 3 दिसंबर का इंतजार. जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा, कर्जमाफी होगी. कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. भाजपा के कार्यकाल में किसानों को होगा लाभ, इसलिए मंडियों में किसान धान नहीं बेच रहे हैं, भाजपा के इस बयान पर मंत्री अमरजीत ने कहा, इनके बयान में दम नहीं. कर्जमाफी हम कर रहे, किसान इंतजार भाजपा का करेंगे? भाजपा ने पहले भी वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए. इनको आरक्षण भी रास नहीं आया. सीधे तौर पर रोक नहीं सकते थे इसलिए राज्यपाल के माध्यम से रोकने की कोशिश की.

Share
पढ़ें   CG में गोबर से बनेगी बिजली : फ़ूड इरेडिएटर प्लांट की होगी छत्तीसगढ़ में स्थापना, छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण ( सीबीडीए )और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) के मध्य हुआ एमओयू

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed