छत्तीसगढ़- घाटियों में हुई बारिश, प्रदेश में मौसम सुहाना हुआ

छत्तीसगढ़

रायपुर। देश के मौसम में इस समय तीन पश्चिमी विक्षोभ के चक्रीय चक्रवात सक्रिय हैं। पहला मध्य पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.5 किलोमीटर से 9.4 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है इसका अक्षय 73 डिग्री पूर्व और 20 डिग्री उत्तर है। उससे प्रेरित चक्रीय चक्रवात का परिसंचरण उत्तर गुजरात और उससे लगे दक्षिण राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है एक अन्य चक्रवात परिसंचरण उत्तर मध्य प्रदेश के मध्य में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

इस वजह से प्रदेश में कल मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। आज. सुबह घाटियों वाले कवर्धा के कुकदूर में बारिश हुई। इलाके का मौसम सुहाना हो गया है। इससे पहले कल बेमेतरा के कई इलाकों में बूंदा बांदी हुई थी।प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, किंतु 29 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट, जबकि अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

Share
पढ़ें   नई दिल्ली में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग का वृक्षारोपण