बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मण्डल के अंतर्गत बरांझ रेलवे स्टेशन में नॉनइंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 30 नवम्बर, से 11 दिसम्बर तक किया जाएगा । इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
*रद्द होने वाली गाडियां*:-
*6 से 12 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
*5 से 11 दिसम्बरतक Bilaspur से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार से ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेकर कुछ कार्य किया जाएगा । यह कार्य 28 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन बीच समाप्त होगी । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
*बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*:-
* 28, 29 नवम्बर01, 02, 04 एवं 5 दिसम्बर, को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर में समाप्त होगी एवं यह गाड़ी संबलपुर से 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल बनकर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी ।
*28, 29 नवम्बर, 1, 2, 4 एवं 5 दिसम्बर को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर एवं रेंगाली के बीच रद्द रहेगी ।