मोबाइल टावर के जनरेटर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 30 नवंबर 2023: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों की चहल कदमी कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। एक तरफ जहां बीते दिनों डामर प्लांट सहित 15 वाहनों में आग लगाई था वहीं, आज नक्सलियों ने फिर आगजनी की वारदातको अंजाम दिया है।

बता दें कि नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाई है। वहीं, मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे फेंककर नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील की है। मालेवाही थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बीते दिनों 50 से अधिक नक्सलियों ने डामर प्लांट सहित 15 वाहनों में आग लगाई थी। नक्सलियों के इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।

Share
पढ़ें   Chhattisgarh Politics: 'बंद कमरों में हुई बातों की कुछ मर्यादा है' टीएस सिंहदेव के इस बयान पर अब BJP ने की ये मांग