10 Apr 2025, Thu 1:00:52 PM
Breaking

Kanker: गांव के बीच चौक से नक्सल पर्चे बरामद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

प्रमोद मिश्रा

कांकेर, 1 दिसंबर 2023|जिले में नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पर्चे फेंक रहे हैं। वर्षगांठ मनाने के लिए नक्सली लोगों से अपील कर रहे हैं। अभी हाल में खबर आई कि नक्सलियों ने कांकेर के पंखाजुर इलाके में जाकर जनकपुर के चौक में बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं।

दरअसल नक्सली हर साल 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाते हैं। बता दें कि पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है। नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में पीएलजीए की स्थापना की थी। इसी खुशी में नक्सली हर साल पीएलजीए की स्थापना दिवस मनाते हैं।


नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चें में लिखा है कि आत्मगत नुकसानों से बचे, दुश्मन के हमले को नाकाम करें। पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवती की भर्ती करें। दुश्मन की धोखेबाजी आत्मसमर्पण नीति को ठुकरा दें।

Share
पढ़ें   24 घण्टे में 63 वारंटी तामिल : पुलिस मुख्यालय और रेंज मुख्यालय के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, एनडीपीएस एक्ट, महिला उत्पीड़न आदि प्रकरणों के है ये आरोपी

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed