Kanker: गांव के बीच चौक से नक्सल पर्चे बरामद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कांकेर, 1 दिसंबर 2023|जिले में नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पर्चे फेंक रहे हैं। वर्षगांठ मनाने के लिए नक्सली लोगों से अपील कर रहे हैं। अभी हाल में खबर आई कि नक्सलियों ने कांकेर के पंखाजुर इलाके में जाकर जनकपुर के चौक में बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं।

दरअसल नक्सली हर साल 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाते हैं। बता दें कि पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है। नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में पीएलजीए की स्थापना की थी। इसी खुशी में नक्सली हर साल पीएलजीए की स्थापना दिवस मनाते हैं।


नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चें में लिखा है कि आत्मगत नुकसानों से बचे, दुश्मन के हमले को नाकाम करें। पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवती की भर्ती करें। दुश्मन की धोखेबाजी आत्मसमर्पण नीति को ठुकरा दें।

Share
पढ़ें   आरु साहू का बायकॉट क्यों? : आरु साहू के समर्थन में उतरे प्रशंसक, #boycott के विरोध में #isupportaarusahu ने किया ट्रेंड, पढ़ें 14 साल की आरु साहू की सफलता की कहानी