प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 4 दिसंबर 2023
ओपी चौधरी
CM Face Of Chhattisgarh : अधिकारी से राजनेता बने ओपी चौधरी का नाम भी सीएम बनने की रेस में शामिल है। ओपी चौधरी ने 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था। पिछले चुनाव में खरसिया से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार हुए चुनाव में ओपी चौधरी ने 64 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। युवा चेहरा होने के साथ-साथ ओपी चौधरी एक अच्छे अधिकारी भी रह चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, भाजपा आलाकमान ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ का अगला सीएम बना सकता है।
विष्णुदेव साय
CM Face Of Chhattisgarh : विष्णुदेव साय एक दिग्गज आदिवासी नेता होने के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद भी रह चुके हैं। विष्णुदेव साय आदिवासी समाज में अच्छी पकड़ रखते है। चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा था कि अगर विष्णुदेव साय जीतते हैं तो उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा। अमित शाह के बयान और चुनाव में विष्णुदेव साय की जीत के बाद उन्हें सीएम बनाने की चर्चा तेज हो गई है।
रेणुका सिंह
CM Face Of Chhattisgarh : रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री है और उन्होंने हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गुलाब कमरों को हराकर जीत हासिल की है। रेणुका सिंह केंद्रीय नेतृत्व की करीबी नेता मानी जाती है। इसके साथ ही मतगणना से कुछ घंटो पहले पीएम मोदी से उन्होंने मुलाकात की थी। पीएम मोदी और रेणुका सिंह की मुलाक़ात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि रेणुका सिंह भी प्रदेश की अगली सीएम हो सकती है।
सरोज पांडेय
CM Face Of Chhattisgarh : भाजपा की तरफ से सीएम पद के दावेदारों में सबसे चौकाने वाला नाम है सांसद सरोज पांडेय का। सरोज पांडेय ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन फिर भी सीएम की रेस में उनका नाम शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरोज पांडेय को केंद्रीय नेतृत्व का विश्वसनीय नेता माना जाता है। हाल ही में पार्टी ने राष्ट्रिय उपाध्यक्ष का पद देते हुए उन्हें प्रदेश के दिग्गज नेताओं की पंक्ति में शामिल किया था। सरोज पांडेय की पहचान आक्रमक और तेज तर्रार नेत्री के रूप में की जाती है। अब देखना यह होगा कि पार्टी आलाकमान सीएम पद के लिए किस नेता के नाम पर मुहर लगाती है।