15 May 2025, Thu
Breaking

रेवंत रेड्डी बनेंगे तेलंगाना के सीएम, 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

प्रमोद मिश्रा

तेलंगाना, 6 दिसंबर 2023। तेलंगाना में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले रेवंत रेड्डी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे 7 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना विधायक दल के नए सीएलपी के रूप में रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई है। वे ही राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा।
आपको बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पार्टी ने के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के हैट्रिक के सपने को चकनाचूर कर दिया है। कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं बीआरएस 39 सीटों पर सिमट कर रह गई। आठ सीटों पर भाजपा और छह सीटों पर एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की है। एक सीट पर भाकपा ने जीत हासिल की है। राज्य की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था।

Share
पढ़ें   तबादला : पुलिस विभाग में बड़ा तबादला, आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed