बेमौसम बारिश से आमजन परेशान, किसानों को भारी नुकसान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 6 दिसंबर 2023|किसानों की साल भर की मेहनत उनके खेतों में ही सहेजकर रखी फसल के बारिश से भीगकर खराब होने का चिंता बढ़ गया है। बारिश के कारण किसानों को फसल की कटाई मिंजाई से लेकर धान को सहेजकर रखने में परेशानी होगी, वहीं दूसरी ओर सब्जियों की फसल पर भी कीट का खतरा बढ़ जाएगा।

बेमौसम बारिश ने प्रदेश के किसानों के मेहनत में पानी फेर दिया है। किसानों के खेतों में नमी आ जाने से परेशानियां बढ़ गई है। खेत खलिहानों में धान की फसल को भी नुकसान हुआ है।

दलहन, तिलहन व सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं ठंड भी ग्रामीणों की हाड़ कंपा दे रही है। ठंड में भारी बारिश से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share
पढ़ें   CG में आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा, कैबिनेट ले सकती है बड़ा निर्णय