28 May 2025, Wed 5:22:53 PM
Breaking

कांग्रेस आलाकमान ने किया हार पर मंथन, प्रभारी महासचिव सैलजा ने कहा- पराजय से निराश हैं पर हताश नहीं

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2023|कांग्रेस उच्चकमान ने शुक्रवार को यहां एक बैठक में छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ राज्य में विधानसभा चुनाव में हुई हार के कारणों पर मंथन किया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के सभी नेताओं ने पराजय के कारणों पर अपने विचार व्यक्त किए। नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष खडग़े को विश्वास दिलाया कि हम लोगों ने हिम्मत नहीं हारी है, अब आगे सभी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगे। बैठक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव हारी पर वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ। पराजय से हम निराश अवश्य हैं, पर हताश नहीं हुए हैं। राज्य की जनता का हम पर भरोसा है और अब हम पूरी शक्ति से राज्य के कोने कोने में जायेंगे। इसके अलावा हमारी कमियां कहां रही हैं, उनका पूरा विश्लेषण कर उन्हें दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं बना पाये, पर अपने कामों के चलते हमने राज्य की जनता का भरोसा जीता है।

Share
पढ़ें   स्कूलों के साथ कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती : सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पदों के साथ 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, महाविद्यालयों में 4200 पदों पर भर्ती करेगी BJP की सरकार, स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग करेगा, देखें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कितना खोला विद्यालय और महविद्यालय के बच्चों के लिए पिटारा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed