9 May 2025, Fri 8:10:25 AM
Breaking

बीजेपी में मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया है, मोशा की राय : कांग्रेस

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 9 दिसंबर 2023। बहुमत मिलने के 6 दिन बाद भाजपा छग में सीएम फेस की घोषणा नहीं की है. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है. X के जरिये ने मुख्यमंत्री चुनने की प्रकिया शेयर किया है.

कांग्रेस:

विधायक दल की बैठक➡️ विधायकों की राय➡️ नेतृत्व को राय से अवगत ➡️ मुख्यमंत्री तय

भाजपा:

मोशा की राय+ RSS की राय➡️ फ़ाइल अडानी के पास➡️ अंतिम मोहर अडानी की ➡️ विधायकों को सूचना कि “फलाने जी” को अडानी जी ने मुख्यमंत्री चुना

बता दें कि आज बीजेपी के पर्यवेक्षक रायपुर आ रहे है. इस सीएम फेस चुनने बनाई गई टीम में 3 पर्यवेक्षक शामिल है. जिसमें एक केंद्रीय मंत्री है. अर्जुन मुंडा जो आदिवासी समाज के बड़े नेता है. सूत्रों के मुताबिक आज देर रात छग को सीएम मिलेगा.

Share
पढ़ें   राज्यपाल ने किया छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, युवा विंग ने छेड़ा कैंसर के खिलाफ अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन में राज्यपाल हुई शामिल

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed