प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 दिसंबर 2023। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के 6वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। रविवार को राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया। इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर दी। राज्यपाल ने अब से कुछ देर पहले उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है। अब शपथ ग्रहण के बाद वे राजकाज संभाल लेंगे
मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है। उनका प्रोग्राम तय होने के बाद शपथ ग्रहण का डेट तय हो जाएगा।शपथ ग्रहण का डेट भी अभी तय नहीं हुआ है। चूंकि शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे, लिहाजा पीएमओ से उनका कार्यक्रम फायनल होने पर शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा के विधायक विजय शर्मा उनके साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे ।