26 May 2025, Mon 7:41:57 PM
Breaking

CBI के उप महानिरीक्षक बने छत्तीसगढ़ कैडर के IPS जितेंद्र सिंह मीणा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 दिसंबर 2023। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर जितेंद्र सिंह मीणा समेत 4 IPS अधिकारियों की नियुक्ति की है।

छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के IPS जितेंद्र सिंह मीणा CBI के उप महानिरीक्षक बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर जितेंद्र मीणा को जिम्मेदारी सौंपी है। जितेंद्र सिंह मीणा 2007 बैच के आईपीएस हैं।

साथ ही सीबीआई में चार अन्य पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर) और प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) को पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है।

वहीं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव मित्तल को 4 साल की अवधि के लिए एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेश (पॉलिसी) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में छात्रा को शिक्षक ने किया 'BAD TOUCH' : छात्रा के आरोप पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार, छात्रा बोलीं : "कॉपी जांच करने के बहाने गंदी नियत से टीचर ने पकड़ा"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed