नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर का गौरवशाली इतिहासः राज्यपाल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 दिसंबर 2023|पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के हीरक जयंती (डायमंड जुबली) वर्ष के अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूतपूर्व अधिष्ठाताओं एवं शिक्षकों का सम्मान एवं मेधावी छात्रों को पदक वितरण किया गया। साथ ही इस महाविद्यालय में एम.बी.बी.एस. प्रथम बैच 1963 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी की गरिमामय उपस्थिति थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. चन्द्राकर ने की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा पी.दयानंद एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   क्या छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार घटाएगी वैट? : पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार ने घटाया उत्पाद शुल्क, यूपी,गुजरात के साथ बहुत से राज्यों ने भी कम किया वैट, छत्तीसगढ़ में भी वैट कम होने का लोगों को इंतजार