प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 दिसंबर 2023
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कल सीएम के पद पर विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम के पद पर अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ली । आज कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय में आयोजित हुई । बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ तमाम विभागों के सचिव मौजूद रहे।
बैठक में ग्रामीण आवास योजना का लाभ 18 लाख परिवारों को देने का फैसला लिया गया है । कैबिनेट में आज इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई और अब 18 गरीब परिवारों को आवास देने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है ।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है, बावजूद इसके हम गरीबों को आवास देने का काम जरूर करेंगे ।