12 May 2025, Mon 7:16:37 AM
Breaking

दिनदहाड़े कारोबारी पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 दिसंबर 2023। रायपुर में दिनदहाड़े गोली चली है. जहां युवक ने व्यापारी को गोली मारी है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस फायरिंग में व्यापारी के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है. यह मामला तेलीबंधा थाना क्षेत्र का है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा क्षेत्र में लाभांडी में आज लगभग 11:30 बजे गोली चलने की घटना हुई है. आरोपी अमन शर्मा जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है. उसने रायपुर निवासी संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चला दी. जिससे व्यापारी घायल हो गया है,उसे इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को कट्टे सहित पकड़ लिया है. घटनास्थल में पुलिस मौजूद है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक सम्पन्न : 69 राजनीतिक आंदोलन प्रकरणों पर विचार, 11 का निराकरण, 49 प्रकरण कैबिनेट बैठक में होंगे प्रस्तुत

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed