मोदी की गारंटी पूरा करना हमारा लक्ष्य, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के फैसले पर अमल- अरुण साव

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा


रायपुर, 21 दिसम्बर 2023। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के आदेश को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीएम मोदी की पहली गारंटी पूरी हुई है।

गौरतलब है कि भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदने का वादा किया था। जिसे अमल में लाते हुए राज्य शासन ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है।

” #मोदी_की_गारंटी को शब्दशः पूरा करना ही लक्ष्य।

हर वादा निभायेंगे..!
सुग्घर छत्तीसगढ़ मिलकर बनाएंगे..!

छत्तीसगढ़ के किसान साथियों से इस बार होगी खरीफ़ वर्ष 2023-24 में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी।”

अरुण साव का कहना है कि छत्तीसगढ़ को बनाने और संवारने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने लिया है। विकास की गति जो पिछले 5 साल में थम गई थी वह आगामी 6 माह में अपने वास्तविक गति पर आ जायेगी। पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ हम संवारेंगे।

 

 

Share
पढ़ें   पत्रकारिता समस्या मूलक नहीं समाधान आधारित होना चाहिए: के. जी. सुरेश