25 Apr 2025, Fri 4:56:27 PM
Breaking

विधायक के फॉलो वाहन पर फायरिंग और इंजीनियर के अपहरण में शामिल पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर

प्रमोद मिश्रा

बीजापु,२7 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आए दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों के आतंक को कम करने के लिए पुलिस द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बताया जा रहा है, कि पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

जिला में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल बीजापुर, एसटीएफ एवं केरिपु 85 के द्वारा किये गये प्रयासो से नक्सली दल के गंगालूर एरिया कमेटी के पदेड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य गुडडू ताती समेत 5 नक्सलीयों नें आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट 85 केरिपु व्ही. तुसिंग, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ. विजय पाण्डे, अति. पुलिस अधीक्षक बीजापुर नक्सल अभियान. वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा ,भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं शासन की पुनर्वास एवं समपर्ण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

Share
पढ़ें   विधानसभा ब्रेकिंग : विधायक प्रमोद शर्मा ने सदन में उठाया जिले के सीमेंट संयंत्रों का मुद्दा, प्रमोद शर्मा बोले : "पर्यावरण विभाग को ताला लगा देना चाहिए"

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed