प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 29 दिसंबर 2023
विश्व हिन्दू परिषद जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन देकर 22 जनवरी 2024 सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है ।
जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी ने कहा की हिन्दुओं की आस्था का केंद्र परम धाम अयोध्या में बरसों की प्रतीक्षा, रामभक्तों के लाखों बलिदानों, लंबी कानूनी संघर्ष के पश्चात् दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसके प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चूका है जहां 22 जनवरी 2024 सोमवार को शुभ घड़ी में भगवान श्रीराम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिससे सम्पूर्ण विश्व आनंदित एवं प्रफुल्लित है एवं भारत समेत विश्व भर में इस पावन दिवस पर विभिन्न आयोजन भारत के सम्पूर्ण ग्रामों, नगरों, ,कस्बों के मंदिरो एवं घरों में किए जा रहे हैं बच्चे वयस्क बूढ़े सभी इस क्षण को हर्सोल्लास से मनाने की योजना बना रहे हैं ।
अभिषेक तिवारी ने मांग करते कहा कि ऐसे में यदि शासकीय अशासकीय संस्थानों विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है तो सम्पूर्ण सनातनी समाज के उत्साह में बढ़ोतरी होगी और सभी मिलकर इस दिव्य भव्य अवसर को और ऐतिहासिक एवं आनंदित स्वरूप में मना सकेंगे, आराध्य श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी ना किसी रूप में सम्मिलित हो सकेंगे ।
अभिषेक तिवारी ने कहा कि हम कलेक्टर को दिए गए आवेदन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पत्र द्वारा करबद्ध निवेदन है की 22 जनवरी 2024 सोमवार को सम्पूर्ण भारत में अवकाश घोषित कर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस बहुप्रतीक्षित महान अवसर को और भी भव्यता से मनाने का सौभाग्य प्रदान करें ।
ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ जिला मंत्री राजेश केशरवानी जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर एवं ओम प्रकाश ध्रुव उपस्थित रहे |