3 Apr 2025, Thu 6:28:35 PM
Breaking

नए साल का जश्न : रायपुर के DC क्लब में नए साल का मनेगा जश्न, सिंगल और कपल के लिए विशेष व्यवस्था

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 दिसंबर 2023

पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां चल रही है । राजधानी रायपुर में नए साल के जश्न को लेकर रायपुरियंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं । राजधानी रायपुर के सेज बहार के डीसी क्लब में नए साल को लेकर खासी तैयारियां की गई है । इस दौरान सिंगल और कपल के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे अन्य जगहों पर सिंगल और कपल जो एंजॉय नहीं कर पाएंगे उससे कहीं ज्यादा इंजॉय डीसी क्लब में आपको देखने को मिलेगा ।

 

31 दिसंबर की शाम 6:00 बजे से डीसी क्लब रायपुर में नए साल की पार्टी का जश्न मनना शुरू हो जाएगा, जिसमें कपल के लिए सिर्फ 1500 रुपए और सिंगल के लिए 999 रुपए का नॉमिनल चार्ज रखा गया है । अगर आप भी नए साल का जश्न DC क्लब में मनाना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –

 

Share
पढ़ें   अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए सिंहदेव ने मुख्यमंत्री साय से मांगा 109 करोड़

 

 

 

 

 

You Missed